एक नयी सुबह की सेहर अब खिल चली है
शायद ज़िन्दगी अब नयी करवट ले चली है
फूल खिलते हैं रोज़ बागों में
खुशबू पर अब ज़हन में बस चली है
कामयाब नहीं हुए अभी भी हम लेकिन
सपनों की दुनिया कुछ बदल सी चली है
उम्मीदें कुछ टूटी सी कुछ छूटी सी हैं लेकिन
खुशियों की दस्तक लबों पर हो चली है
सफ़र खत्म हो चूका था मंजिलों से दूर
निगाह नए काफिलों में बढ़ चली है
सारा सामान बटोरा समेटा बिखरा हुआ जब
ज़िन्दगी से दुबारा मोहब्बत हो चली है
-- श्वेतिमा
No comments:
Post a Comment